Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी, LAC पर 35 हजार सैनिकों की तैनाती करेगा भारत

फाइल फोटो।

LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच भारत ने एक बड़ा फैसला किया है। चीन (China) को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत LAC पर 35 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती करेगा। ये जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है, जिसमें सीनियर भारतीय अधिकारियों के हवाले से ये बात कही गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि भारत के इस कदम से LAC पर स्थिति बदल जाएगी। बता दें कि 15 जून को लद्दाख में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

ये भी पढ़ें- राफेल विमान को भारत लाने वाले इन 5 पायलटों के बारे में कितना जानते हैं आप?

हिंसक झड़प में भारत के 21 जवान शहीद हुए थे और चीन के 45 सैनिक मारे जाने की खबर थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच LAC पर तनाव बढ़ गया था। बता दें कि चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात तो मानी थी लेकिन कभी भी संख्या का खुलासा नहीं किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में जो झड़प हुई, उसके बाद भारत ने सीमा पर अतिरिक्त तोपों, टैंकों और सैनिकों की तैनाती की है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी और सैनिकों की तैनाती की जा सकती है। बता दें कि भारत तीसरा ऐसा देश है जो अपनी सेना पर बहुत ज्यादा खर्च करता है।

ये भी देखें-