Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

बिहार: लखीसराय में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, कई कांडों का वांछित नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार

Bihar: Security Forces arrested hardcore Naxalite Guddu from Lakhisarai. Photo Credit: @ETVBharat

बिहार के लखीसराय जिले में सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल अभियान के तहत फिर एक कामयाबी मिली है। बिहार पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव (Naxalite Guddu) पकड़ा गया।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण

जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सली गुड्डू की गिरफ्तारी लखीसराय के चानन थानाक्षेत्र के मलिया नगरदार पुल के पास से की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात नक्सली गुड्डू (Naxalite Guddu) के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुंगेर जिले के आजिमगंज पंचाय के मुखिया परमानंद के हत्या का मामला भी है।

अधिकारियों के मुताबिक, नक्सली गुड्डू यादव (Naxalite Guddu) ने ही महुलिया इलाके में एक बाप-बेटे की किडनैपिंग की थी। इसके अलावा जमुई व लखीसराय जिलों में कई नक्सली कांडों में भी ये संलिप्त था। फिलहाल पुलिस ने नक्सली को हिरासत में लेकर उसके अन्य साथियों के बारे में पड़ताल कर रही है।