Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना के इस जवान की हर तरफ हो रही तारीफ, अपने खून से बचाई स्थानीय महिला की जान

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को एक सैनिक (Soldier) ने ब्लड डोनेट करके एक महिला की जान बचा ली, जिसकी स्थिति गंभीर थी। भारतीय सेना के अधिकारी ने इस बाबत जानकारी शेयर की।

Punjab: गलवान घाटी में शहीद जवान (Soldier) के परिवार की सरकार से शिकायत, एक साल बाद भी नहीं पूरा हुआ वादा

अधिकारी के अनुसार, गंभीर रूप से पीड़ित महिला नसीबजान के लिये AB (Negative) ब्लड की जरूरत थी। इसके बारे में पुंछ के जिला अस्पताल ने एक संदेश जारी किया था। जो निचले कृष्णा घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैनिक (Soldier) तक भी पहुंची। मामले की गंभीरता को समझते हुये सेना के इस जवान ने फौरन अस्पताल को मदद की पेशकश की। 

सैन्य अधिकारी के मुताबिक, जीवन बचाने के सैनिक के साहसिक काम ने सेना और अवाम के बीच संबंध को और मजबूती प्रदान करने का काम किया है।