Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सरपंच के घर के बाहर धमाका, आतंकी हमले के तौर पर हो रही जांच

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरपंच के घर के बाहर हुये एक बम धमाके (Bomb Blast) स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। हालांकि इस धमाके में किसी शख्स को कोई हानि नहीं हुई है। स्थानीय लोग इसे आतंकी हमला मान कर चल रहे हैं।

सरहद पार कर भारतीय इलाके में आये घुसपैठिये को सेना ने पकड़ा, पूछताछ में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला

राजौरी पुलिस अधिकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को एक बजे के करीब जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे के समीप चकली थाना क्षेत्र के एंड्रोला गांव में सरपंच सुषमा कुमारी के घर के बाहर धमाका (Bomb Blast) हुआ। इस धमाके के कारण घर के पास खड़ी दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह एक कम तीव्रता वाला धमाका (Bomb Blast) था और पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही जम्मू कश्मीर में लगातार हिंदू नेताओं पर हो रहे आतंकी हमले के एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में डर का माहौल है और पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।