
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना (Indian Army) के जवानों ने सरहद पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के 20 वर्षीय एक नौजवान को पकड़ा है।
बम फटने की वजह से 25 साल के प्रभजोत सिंह राजस्थान में शहीद, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, किरनी सेक्टर में मोहम्मद जाहिद नामक एक नौजवान को सेना (Indian Army) ने देखा और उसे तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया। वह पीओके के पुंछ के फतेहपुर गांव में रहने वाले मोहम्मद दीन का पुत्र है।
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, नौजवान के पास कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है और पूछताछ में उसने बताया कि वह परिवार से झगड़कर गुस्से में इस तरफ भाग आया है। शाहपुर सेक्टर में तैनात सेना की 4 ग्रेनेडियर के जवानों ने जाहिद को संदिग्ध परिस्थितियों में सरहद के इस तरफ घूमते पाया और उसे दबोच लिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि करते हुये बताया कि सेना (Indian Army) के जवान ने पीओके के एक नौजवान को हिरासत में लिया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App