Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Chhattisgarh: नशीले पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी, 16 चौकियों पर तैनात होंगे डॉग स्क्वाड

छत्तीसगढ़: राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। यहां परिवहन विभाग की सभी 16 चौकियों पर डाग स्क्वाड के साथ पुलिस की टीम भी तैनात की जाएगी।

प्रथम चरण में पांच प्रमुख चौकियों (चुंगी नाका) से इसे शुरू किया जाएगा। इसके बाद बाकी चौकियों में तैनाती की जाएगी।

परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा, मप्र, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार सीमा से अफीम, गांजा, कोकीन, चरस, ब्राउन शुगर आदि मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: हरकत से बाज नहीं आ रहे आतंकी, पुंछ में पुलिस वाहन किया ग्रेनेड हमला

इनसे जुड़ी शिकायतों के बाद पिछले दिनों गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के 16 परिवहन चुंगियों के पास ही पुलिस चौकी बनाने के निर्देश दिए थे।

इन सबके लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। मादक पदार्थों की जांच के लिए स्नीफर डाग की भी मदद ली जाएगी।

ये भी देखें-