Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जंगल, नक्सली और आधी रात का खौफ, फिर भी गांव में मदद पहुंचा रहीं ये डॉक्टर दीदी

छत्तीसगढ़ का धुर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर ओरछा लाल आतंक का गढ़ है। यहां लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस इलाके में न मोबाइल कनेक्टिविटी है और न ही सड़कें हैं। ऐसे इलाके में नर्स कविता पात्र (Kavita) लोगों के लिए ‘डॉक्टर दीदी’  (Doctor DiDi) बन गई हैं। जाटलूर में पिछले 8 सालों से यहां के ग्रामीण इलाकों में वह अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस काम में उनका साथ पुरुष स्वास्थ्य कर्मी भीमराव सोढ़ी देते हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना की वजह से बस्तर में नक्सली संगठनों की कमर टूटी, अपने भी नहीं दे रहे साथ, कई की मौत