Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

नक्सलियों में फैल रहा है कोरोना वायरस, पुलिस के डर से नहीं जा रहे हॉस्पिटल

सांकेतिक तस्वीर

झारखंड में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। ऐसे में नक्सली संगठन भी इस महामारी की चपेट में हैं और इससे बचने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक, नक्सलियों (Naxalites) ने जंगलों और झाड़ियों में अपने कैंपों के आस-पास के घरों में आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं। इन सेंटरों में नक्सलियों (Naxalites) ने दवाओं और बाकी संसाधनों का इंतजाम किया है। नक्सली इस बात को बखूबी समझते हैं कि कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ेगा और अगर वह हॉस्पिटल गए तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे। यही वजह है कि नक्सली कोरोना संक्रमण से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की सेनाएं सबसे आगे, रक्षा मंत्रालय ने 400 रिटायर्ड डॉक्टरों की ज्वाइनिंग का आदेश दिया