Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नक्सल विरोधी अभियान का असर, नारायणपुर में महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

File Photo

नारायणपुर जिले में एक महिला समेत 3 नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर कर दिया है। तीनों नक्सलियों ने एसपी मोहित गर्ग के सामने सरेंडर कर दिया।

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कई नक्सलियों (Naxalites) को पकड़ लिया है।

इसी बीच खबर मिली है कि नारायणपुर (Narayanpur) जिले में एक महिला समेत तीन नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर कर दिया है। तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में SP मोहित गर्ग के सामने सरेंडर कर दिया है।

सरेंडर करने वाले नक्सली टोकड़ी उर्फ मंगली मंडावी (21), लच्छु बेंजामी(48),  इदेर जनताना सरकार सदस्य हैं। वहीं नक्सली सीताराम फरसा (25), निवासी आदवाड़ा थाना जांगला जिला बीजापुर इदेर पंचायत जनताना सरकार सदस्य है।

छत्तीसगढ़: सरेंडर करने वाले नक्सलियों को बसाने की योजना, दंतेवाड़ा में 24 एकड़ में बन रहा लोन वर्राटू हब

बता दें कि सरेंडर करने वाले नक्सली लच्छु बेंजामी व सीताराम परसा संगठन में नक्सलियों (Naxalites) के लिए भोजन की व्यवस्था, गांव में अनजान लोगों के आने पर उनसे पूछताछ,  पोस्टर व पर्चें लगाना, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में उपस्थित होने की सूचना देना, पुलिस पार्टी की रेकी करना जैसे कई काम किया करते थे।

तीनों नक्सलियों (Naxalites) ने नक्सली संगठन की गलत नीतियों से तंग आकर नारायणपुर (Narayanpur) पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। और नक्सली संगठन के बड़े नेताओं पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है।