Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

तेलंगाना: पुलिस ने पकड़े नक्सलियों के 5 मददगार, वर्दी का कपड़ा खरीदने के लिए आए थे भद्राचलम

सांकेतिक तस्वीर

हैदराबाद: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रतिबंधित भाकपा(माओवादी) के मददगार के तौर पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुड़म जिले से हुई है। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।

जिले के चेरला क्षेत्र में ये लोग संदेहास्पद तरीके से घूम रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने इनको पकड़ा। पूछताछ में ये सामने आया कि ये पांचों 4 साल से प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के लिए काम कर रहे थे।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, भारत पर किया ये ट्वीट

ये पांचों, नक्सली (Naxalites) समूहों के लिए वर्दी का कपड़ा खरीदने के लिए भद्राचलम आए थे। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि माओवादी नेता, निर्दोष आदिवासियों को विस्फोटक वगैरह खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ से तेलंगाना भेजते हैं।

पुलिस ने ये भी बताया कि ये नक्सली, पुलिस के आने-जाने पर नजर रखने के लिए भी अपना निगरानी दल भेजते हैं।