Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

ओडिशा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

डीजीपी ने तीनों नक्सलियों (Naxalites) को भरोसा दिया है कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने पर सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

संबलपुर: ओडिशा में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि 3 नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया है।

तीनों नक्सलियों (Naxalites) ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय के सामने सरेंडर किया। कहा जा रहा है कि इससे मलकानगिरी, कोरापुट और कंधमाल जिले में सक्रिय नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है।

डीजीपी ने तीनों नक्सलियों को भरोसा दिया है कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने पर सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

बिहार: जमुई में सुरक्षाबलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया, सटीक सूचना के बावजूद भी बच निकले नक्सली

जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया, उनका नाम रामे पोडियामी उर्फ सबिता, राईधर धुरुआ उर्फ राईधर और तालसे हुईका उर्फ तालसी है।

तालसे हुईका उर्फ तालसी 13 साल की उम्र में साल 2012 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। इसी तरह रामे पोडियामी उर्फ सबिता साल 2000 और राईधर धुरुआ साल 2017 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था।