Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कैंप स्थापना और पुल निर्मांण से बौखलाए नक्सली, राकेट लांचर से किया हमला

सांकेतिक तस्वीर।

एसपी ने ये भी बताया कि पामेड़ एरिया में खासकर नदी पार तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों का डेरा है। इसे वे सेफ जोन मान रहे हैं क्योंकि नदी पर कोई कनेक्टिविटी है।

बीजापुर: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सली सुरक्षाबलों के खिलाफ लगातार हमलों की साजिश रच रहे हैं।

तेलंगाना से सटे पामेड़ इलाके के धरमारम में चिंतावागु नदी पर प्रस्तावित पुल और ऑपरेशनल कैंप को लेकर अभी से नक्सली साजिश रच रहे हैं।

नक्सलियों (Naxalites) ने 20 अक्टूबर को कैंप की ओर दो रॉकेट लांचर भी दागे थे। लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे डरकर नक्सली भाग गए।

Coronavirus: देश में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई बड़ी कमी, 24 घंटे में आए 36,469 नए केस

एसपी कमलोचन कश्यप ने ये जानकारी दी। एसपी ने ये भी बताया कि पामेड़ एरिया में खासकर नदी पार तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों का डेरा है। इसे वे सेफ जोन मान रहे हैं क्योंकि नदी पर कोई कनेक्टिविटी है।

ये भी देखें-