Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

मध्य प्रदेश में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश, करीब 100 नक्सलियों ने बीते महीनों में की घुसपैठ

सांकेतिक तस्वीर।

राज्य सरकार ने भी इन नक्सलियों (Naxalites) से निपटने के लिए कमर कस ली है और राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की 6 कंपनियां तैनात करने की मांग की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली मध्य प्रदेश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के करीब 100 नक्सलियों ने बीते कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में घुसपैठ की है।

राज्य सरकार ने भी इन नक्सलियों (Naxalites) से निपटने के लिए कमर कस ली है और राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की 6 कंपनियां तैनात करने की मांग की है। ये जानकारी मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से मिली है।

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में आए इतने नए केस, दिल्ली में 7 महीने बाद आए सबसे कम मामले

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस बात की संभावना है कि जल्द ही बालाघाट और आदिवासी बहुल जिलों में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। हमें हमारे सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि करीब 100 नक्सली बीते कुछ महीनों में अपना आधार बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में घुसे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये नक्सली बालाघाट जिले में घुसे हैं और ये महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से यहां आए हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश प्रशासन पूरी तरह चौंकन्ना है और इन नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।