Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: पुलिस ने PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप समेत 7 नक्सलियों की फोटो जारी की, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

पुलिस ने जो तस्वीर जारी की हैं, उनमें PLFI का 25 लाख का इनामी दिनेश गोप, 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख का इनामी तिलकेश्वर गोप, 2 लाख का इनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, 2 लाख का इनामी अजय पूरती, 2 लाख का इनामी शनिचर पूरती और 2 लाख का इनामी मंगरा लुगुन शामिल है।

रांची: झारखंड पुलिस नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस ने PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप समेत 7 नक्सलियों की तस्वीर जारी की है और इनके बारे में सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने जो तस्वीर जारी की हैं, उनमें 25 लाख का इनामी दिनेश गोप, 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख का इनामी तिलकेश्वर गोप, 2 लाख का इनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, 2 लाख का इनामी अजय पूरती, 2 लाख का इनामी शनिचर पूरती और 2 लाख का इनामी मंगरा लुगुन शामिल है।

COVID-19: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 36,594 नए केस, दिल्ली में 82 मरीजों की मौत

पुलिस ने ये भी कहा है कि जो भी इन नक्सलियों (Naxalites) के बारे में सूचना देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने विभाग के कई सीनियर अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं, इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।

रांची रेंज के डीआइजी के मोबाइल नंबर 9431706118, रांची एसएसपी के मोबाइल नंबर 9431706136, खूंटी एसपी के मोबाइल नंबर 9431706116, गुमला एसपी के मोबाइल नंबर 9431706376, सिमडेगा एसपी के मोबाइल नंबर 9431116444 और चाईबासा एसपी के मोबाइल नंबर 9431706451 पर कोई भी व्‍यक्‍त‍ि इन नक्सलियों से जुड़ी सूचना दे सकता है।