Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी, DIG बोले- सरेंडर करें, नहीं तो मरने को तैयार रहें

डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर

रणनीति के तहत सारे कॉरिडोर बंद कर दिए हैं और कुरियर सिस्टम पर पुलिस की पैनी नजर है। बता दें कि हालही में जोनल कमांडर आलोक यादव मारा गया था। ये कार्रवाई इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबल किसी भी हाल में नक्सली हमले करने वालों को वर्दाश्त नहीं करेंगे।

हजारीबाग: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। हजारीबाग में भी नक्सलियों (Naxalites) का सफाया करने के लिए रणनीति बनाई गई है। छठ के मौके पर चतरा के पत्थलगड्डा छठ घाट पर कोयला व्यापारी की हत्या के बाद डीजीपी एमवी राव ने एक बैठक की, जिसमें ये रणनीति तैयार की गई है।

वहीं हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इस रेंज में नक्सलियों की सक्रियता को खत्म कर दिया जाएगा।

Bihar: औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाके में युवाओं के रोजगार के लिए CRPF कर रही ये काम

रणनीति के तहत सारे कॉरिडोर बंद कर दिए हैं और कुरियर सिस्टम पर पुलिस की पैनी नजर है। बता दें कि हालही में जोनल कमांडर आलोक यादव मारा गया था। ये कार्रवाई इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबल किसी भी हाल में नक्सली हमले करने वालों को वर्दाश्त नहीं करेंगे।

डीआईजी का साफ कहना है कि या तो नक्सली सरेंडर करें और मुख्यधारा से जुड़ें, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहें।