Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: सरपंच ने नक्सली कमांडर को दी थी कलेक्टर को विस्फोट में उड़ाने की सुपारी, एक गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर।

पुलिस की पूछताछ में सरपंच ने बताया कि 7 जनवरी को उसने नक्सली (Naxalites) कमांडर बुधरा से मुलाकात की थी और उसे कलेक्टर के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देकर विस्फोट करने के लिए कहा था।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले का है। यहां एक सरपंच द्वारा कलेक्टर की हत्या करवाने के लिए एक नक्सली कमांडर को सुपारी देने का मामला सामने आया है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंचायत के डबरी निर्माण कार्य में कमीशन लेने वाले नक्सली कमांडर बुधरा के पखनाचुआं पहुंचने की जानकारी मिली थी। इसके बाद फोर्स ने दबिश दी लेकिन यह नक्सली भाग खड़ा हुआ। हालांकि इस दौरान नक्सली को रंगदारी की रकम देने पहुंचे सरपंच को फोर्स ने पकड़ लिया।

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से पाक का हौसला पस्त, आतंकियों की भर्ती के लिए ले रहा सोशल मीडिया का सहारा

पुलिस की पूछताछ में सरपंच ने बताया कि 7 जनवरी को उसने नक्सली (Naxalites) कमांडर बुधरा से मुलाकात की थी और उसे कलेक्टर के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देकर विस्फोट करने के लिए कहा था।

बता दें कि कलेक्टर, ग्राम पंचायत पखनाचुआं में राशन की दुकान और अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने वाले थे। सरपंच के पकड़े जाने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल सरपंच से पूछताछ की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि कुछ बड़ी जानकारियां सामने आएंगी।