Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नगरनार स्टील प्लांट को निशाना बना सकते हैं नक्सली, बढ़ाई गई सुरक्षा

सांकेतिक तस्वीर।

छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील प्लांट पर नक्सलियों (Naxalites) की नजर है। यानी नक्सली इसको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इस इलाके में सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है।

बता दें कि नगरनार थाना क्षेत्र के गुमलवाड़ा में शुक्रवार को नक्सलियों (Naxalites) ने एक युवक की हत्या कर दी थी, इसके बाद से ही सुरक्षाबल चौकन्ने हैं।

इसी इलाके में 27 जुलाई 2019 को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 महिलाओं समेत 7 नक्सली मारे गए थे।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 66 लाख से ज्यादा, 24 घंटे में आए 74,442 नए मामले

बता दें कि नगरनार स्टील प्लांट 10 महीने में शुरू हो जाएगा। इसकी कमीशनिंग एक जुलाई 2021 को होगी। लेकिन नक्सली गतिविधियों की वजह से इस प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बस्तर के एसपी दीपक झा ने कहा है कि इस इलाके में फोर्स का कैंप खोलने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

ये भी देखें-