Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों पर 2 बार नक्सली हमला, जवाबी कार्रवाई से घबराकर भागे नक्सली

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे डरकर नक्सली भाग खड़े हुए।

दंतेवाड़ा: नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सुकमा जिले की सीमा क्षेत्र का है। यहां नक्सलियों (Naxalites) ने फोर्स पर 2 बार फायरिंग की, और जब वह अपने मंसूबों में नाकाम रहे तो फरार हो गए।

मौके से बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। ये नक्सली इलाके में कैंपिंग और मीटिंग कर रहे थे। दरअसल पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सुकमा के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली मौजूद हैं। इसी के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

ये भी पढ़ें- DRDO ने किया नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मन के टैंक एक पल में कर सकती है तबाह

नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे डरकर नक्सली भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान डेटोनेटर, टिफिन बम, कोडेक्स वायर, 10 नग जिंदा कारतूस, धनुष, तीर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, दवा, डफली, नक्सल साहित्य आदि सामग्री बरामद हुई है।

ये भी देखें-