Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

सांकेतिक तस्वीर।

मिली जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा और चिंतलनार से नक्सलियों (Naxalites) की सूचना मिली थी, जिसके बाद बुधवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार सुबह नक्सलियों (Naxalites) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है और कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

मारी गई महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। ये मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है। अभी इस मामले में विस्तृत खबर सामने नहीं आ पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा और चिंतलनार से नक्सलियों (Naxalites) की सूचना मिली थी, जिसके बाद बुधवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे।

भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान: ‘अभी भी जारी है वायरस का कहर, सावधानी बेहद जरूरी’

अगले दिन गुरुवार सुबह लौटने के बाद जगरगुंडा क्षेत्र में दुनेब के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जब जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले।

कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सली थे। मारी गई नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। जवानों ने एक 303 राइफल भी बरामद की है।

ये भी देखें-