Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: राज्य में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, बीते 3 साल में 216 नक्सली ढेर, 966 ने किया सरेंडर

राज्य गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में बताया कि वर्ष 2018 से 2021 के दौरान सुरक्षाबलों ने 216 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया और 966 नक्सलियों ने सरेंडर किया।

छत्तीसगढ़: राज्य में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसका नतीजा ये निकला है कि बीते 3 साल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 216 नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं, 966 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के सवाल के लिखित जवाब में राज्य गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में बताया कि वर्ष 2018-19, 2019-20 और वर्ष 2020-21 के दौरान सुरक्षाबलों ने राज्य में 216 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया और 966 नक्सलियों ने सरेंडर किया।

COVID-19: देश में बीते 24 घंटे में आए 24,712 नए केस, दिल्ली में तेजी से नीचे आ रहा संक्रमण का ग्राफ

इन 3 सालों में हुई मुठभेड़ के दौरान सुकमा में 82 , बीजापुर में 46, दंतेवाड़ा में 30, राजनांदगांव में 17, नारायणपुर में 16, बस्तर में 7, धमतरी में 7, कांकेर में 6, कबीरधाम में 3 और गरियाबंद-कोंडागांव जिले में 1-1 नक्सली मारे गए।

उन्होंने बताया कि सुकमा में 333, दंतेवाड़ा में 300, नारायणपुर में 164, बीजापुर में 77, कोंडागांव में 46, बस्तर में 36, राजनांदगांव में 7 ने और कांकेर में 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया।