Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत CRPF ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बांटा जरूरी सामान, किया ये वादा

CRPF 150‌‌वीं बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों के विकास के लिए हमेशा मदद करते रहेंगे। जवानों ने ग्रामीणों को मच्छरदानी, रेडियो और स्टील के बर्तन दिए। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा गया।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के जवान ग्रामीणों के साथ दोस्ताना रवैया अपनाते हैं। इसी कड़ी में सुकमा जिले में CRPF की 150‌‌वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित गांव पेंटा और डुब्बाटोटा इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों की वस्तुएं बांटी और और खाना खिलाया। जवानों ने मेडिकल कैंप भी लगाया, जिसमें ग्रामीणों को दवाइयां बांटी गईं।

Chhattisgarh: 40 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली नेता हरिभूषण की कोरोना से मौत

इस मौके पर CRPF 150‌‌वीं बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों के विकास के लिए हमेशा मदद करते रहेंगे।

जवानों ने ग्रामीणों को मच्छरदानी, रेडियो और स्टील के बर्तन दिए। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा गया।