Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास में आएगी तेजी, बन रहीं कई मुख्य सड़कें

File Photo

नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Areas), बासागुड़ा, जगरगुंडा सहित गंगालूर से नेलसनार तक जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) में कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इन सड़कों के बन जाने से जल्द ही सुदूर इलाकों को मुख्य मार्गों और मुख्यालयों से जोड़ा जा सकेगा। नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Areas) बासागुड़ा, जगरगुंडा सहित गंगालूर से नेलसनार तक जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

इन सड़कों लगभग आधा काम करवा पूरा कर लिया गया है। इन सड़कों का निर्माण एल.डब्लयू.ई. (आरआरपी-1) के तहत किया जा रहा है। ये तीन मार्ग- बीजापुर से आवापल्ली, बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग हैं। इस सड़क की लंबाई 70 किमी, एक सड़क नेलसनार-कोडोली-मिरतुर गंगालूर तक है, जिसकी लंबाई 52.40 किमी है। इसी तरह बीजापुर से मोदकपाल, तारलागुड़ा सड़क की लंबाई 48.00 किमी है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर से नक्सली गिरफ्तार, निर्माण कार्य में लगे वाहनों में की थी आगजनी

इन सड़कों का निर्माण पूरा हो जाने के बाद मुख्यालय तक आने-जाने में सुविधा होगी। इलाके के लोगों को लंबा रास्ता पैदल तय नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मूलभूत सुविधाएं जैसे, शिक्षा, चिकित्सा, नागरिक आपूर्ति प्रणाली से राशन, पेयजल और बिजली आदि भी इन नक्सल ग्रस्त इलाकों (Naxal Areas) में पहुंच सकेंगी।

 

जानकारी के मुताबिक, बीते ढाई सालों में 10 सड़कों का निर्माण पूरा किया गया है, जिनकी लंबाई 104 किमी है। इन 10 सड़कों पर आने वाले 13 मध्यम पुलों और 147 पुलियों का निर्माण भी हुआ है। वर्तमान में बीजापुर जिले के ग्रामीण इलाकों जोड़ने के लिए आर पी-1, आरआरपी-2 एवं छग शासन लोक निर्माण विभाग केक बजट से स्वीकृति प्राप्त आठ सड़कों का निर्माण चल रहा है। इन आठ सड़कों की लंबाई 135.00 किमी है।