
सांकेतिक तस्वीर।
बीजापुर (Bijapur) के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक, नक्सली (Naxalite) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी का मिलिशिया सदस्य था।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस (Police) ने एक नक्सली (Naxalite) को दबोच लिया है। गिरफ्तार नक्सली का नाम अनिल दोरला उर्फ डोरा है। वह निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाने की घटना में शामिल था।
बिहार: मुजफ्फरपुर से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हत्या सहित कई संगीन वारदातों में रहा है शामिल
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक, नक्सली (Naxalite) अनिल दोरला उर्फ डोरा गैरकानूनी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी का मिलिशिया सदस्य था।
ये भी देखें-
इस नक्सली को जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चेरकंटी गांव से पकड़ा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान (Anti Naxal Operation) चलाया जा रहा। नक्सलियों की धर-पकड़ जारी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App