Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं 200 आतंकी, सेना का दावा- इस साल के आखिर तक कर देंगे खत्म

सांकेतिक तस्वीर।

Jammu and Kashmir: चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल  डीपी पांडे ने सीजफायर पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इस बात की जरूरत है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें और उनकी देखभाल की जाए।

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे का एक बयान भी सामने आया है।

उन्होंने बताया कि इस समय घाटी में करीब 200 आतंकी हैं। लेकिन इस साल के आखिर तक हम इस संख्या को कम कर देंगे।

डीपी पांडे ने सीजफायर पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इस बात की जरूरत है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें और उनकी देखभाल की जाए। उन्होंने कहा कि हर बार सीजफायर टूटने पर निशाने पर हमारे लोग रहे हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार, NCB ने इस मामले में धर दबोचा

बता दें कि बीते एक साल में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। इसमें कई आतंकी मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है। यही वजह है कि आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रचते रहते हैं।