Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

शुक्रवार को अपने गांव पहुंचेंगे CRPF जवान राकेश्वर सिंह मनहास, हो रही हैं भव्य स्वागत की तैयारियां

Rakeshwar Singh Manhas

राकेश्वर सिंह मनहास (Rakeshwar Singh Manhas) को बीते दिनों बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों द्वारा अगवा कर लिया गया था।

नक्सलियों (Naxalites) द्वारा अगवा किए गए सीआरपीएफ (CRPF) के जवान राकेश्वर सिंह मनहास (Rakeshwar Singh Manhas) कल यानी 16 अप्रैल को जम्मू स्थित अपने गांव पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए गांव में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। राकेश्वर के परिवार सहित गांव के लोग उनका भव्य स्वागत करना चाहते हैं। राकेश्वर रिहा होने के बाद पहली बार अपने घर जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उन्हें आज अपने गांव में पहुंच जाना था लेकिन कुछ कारणों से वे आज अपने गांव नहीं पहुंच सकेंगे। CRPF के अधिकारियों के मुताबिक, जवान राकेश्वर सिंह मनहास कल अपने घर पहुंच सकेंगे। उनकी प्लानिंग में कुछ बदलाव कर दिया गया है। राकेश्वर कोबरा 210वीं वाहिनी के जवान हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2021: जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, मई के पहले हफ्ते में शुरू होंगे आवेदन

बता दें कि राकेश्वर सिंह मनहास (Rakeshwar Singh Manhas) को बीते दिनों बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों द्वारा अगवा कर लिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें नक्सलियों ने छोड़ दिया था। गौरतलब है छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर 3 अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। इस हमलो में 22 जवान मारे गए थे और 31 घायल हुए थे। इसी दौरान राकेश्वर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।

ये भी देखें-

नक्सलियों ने उन्हें 5 दिन तक बंधक बनाकर रखा था। राकेश्वर को नक्सलियों से छुड़ाने के लिए सरकार ने एक मध्यस्थ टीम गठित की थी, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया शामिल थे। जिसके बाद नक्सलियों के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और बीते 8 अप्रैल के दिन सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा किया गया था।