Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, कहा- 70 सालों से चल रहे विवाद को बातचीत के जरिए निपटाएं

आफताब हसन खान

पाकिस्तान (Pakistan) हाई कमीशन के अधिकारी आफताब हसन खान ने ये भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए विवादों को बातचीत के जरिए निपटाया जाना चाहिए।

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ लगातार साजिश रचने के लिए बदनाम पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है।

इस बार ये बयान पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी आफताब हसन खान की ओर से आया है। आफताब ने कहा है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहता है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हम युद्ध की जगह गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ साथ मिलकर काम करें। ये तभी संभव है, जब यहां शांति हो।

पढ़ें इस निडर महिला IPS की कहानी, भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का किया था पर्दाफाश

पाकिस्तान (Pakistan) हाई कमीशन के अधिकारी आफताब हसन खान ने ये भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए विवादों को बातचीत के जरिए निपटाया जाना चाहिए। खासतौर पर हमें जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बात करनी चाहिए, जोकि 70 सालों से चला आ रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान ने पहली बार कश्मीर का राग नहीं अलापा है, बल्कि वह पहले भी कश्मीर मुद्दे को लेकर कई बार वैश्विक मंचों पर जहर उगल चुका है। हालांकि भारत के बढ़ते दबदबे की वजह से पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर भी मुंह की खानी पड़ी है।