Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: नक्सलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, हवाला से रुपए भेजने वालों की बन रही लिस्ट

फाइल फोटो।

पुलिस मुख्यालय से मिले इनपुट के मुताबिक, कुछ कारोबारी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नक्सली (Naxalites) संगठनों और अपराधियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है।

जमशेदपुर: नक्सलियों (Naxalites)  के खिलाफ झारखंड में कार्रवाई जा रही है। ताजा मामला ये है कि पुलिस अब नक्सलियों को मिलने वाली फंडिंग पर कड़ा प्रहार करने जा रही है। पुलिस उन कारोबारियों और ठेकेदारों की लिस्ट बना रही है जो नक्सलियों को हवाला के जरिए रुपए देते हैं।

पुलिस मुख्यालय से मिले इनपुट के मुताबिक, कुछ कारोबारी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नक्सली (Naxalites) संगठनों और अपराधियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड बरामद

एसएसपी डॉ. एम तमिलवाणन ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने कारोबारियों की जो सूची बनाई है, उसमें बिष्टुपुर के अलावा कई शहर के लोग शामिल हैं। ये लोग नक्सलियों को हवाला के जरिए रुपए भेज रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन से बचने के लिए कारोबारी ऐसा कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इनकी रणनीति को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है।