Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: जयमन अरकी की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा, छत्तीसगढ़ के नक्सली राज्य में बना रहे ठिकाना

सांकेतिक तस्वीर।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नक्सली (Naxalites) झारखंड के चाईबासा और गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ इलाके में ठिकाने बना रहे हैं। लातेहार और जशपुर में भी नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

रांची: झारखंड में अब तक अपने ही राज्य के नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के नक्सली भी झारखंड में अपना ठिकाना बना रहे हैं। इस बात की पुख्ता जानकारी झारखंड पुलिस को मिली है।

चाईबासा पुलिस ने जो नक्सली पकड़ा है, उसने ये बात कबूल की है कि वह छत्तीसगढ़ के बीजापुर का है। उसने बताया कि उसका नाम जयमन अरकी है और वह छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य है।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नक्सली (Naxalites) झारखंड के चाईबासा और गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ इलाके में ठिकाने बना रहे हैं। लातेहार और जशपुर में भी नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

India China Dispute: गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर बनी सहमति, देपसांग-डेमचोक को लेकर जारी रहेगी बात

हालांकि खबर ये भी है कि माओवादी संगठनों के पास हथियार और गोलियों की कमी है। ऐसे में जवानों से मुठभेड़ करने में घबराते हैं और बैक साइड से रणनीति बनाकर हमला करते हैं। नक्सलियों ने अपनी स्माल एक्शन टीम बना रखी हैं। ऐसे में झारखंड पुलिस भी इन नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सली गुरिल्ला वार में माहिर होते हैं। जवानों के रास्ते में IED लगाना भी उनकी इसी रणनीति का हिस्सा होता है। इसके अलावा आईईडी लगे तीर बम का भी इस्तेमाल झारखंड में भी शुरू हो गया है, जोकि चिंता की बात है। तीर बम का ज्यादातर इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में देखा गया है।