Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करेगी चतरा पुलिस, पोस्टर लगाकर लोगों को करेगी जागरूक

चतरा के एसपी ऋषभ झा।

सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। इससे जंगली इलाकों में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा बिछाए गए लैंड माइन्स विस्फोटों से ग्रामीणों को बचाने में मदद मिलेगी।

झारखंड (Jharkhand) के चतरा में पुलिस (Police) ने नक्सलियों (Naxalites) को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लिया है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Anti Naxal Operations) में तेजी लाने के लिए पुलिस अब पोस्टर की मदद लेगी।

इसके तहत सुदूरवर्ती गांवों में पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। चतरा के एसपी ऋषभ झा ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अब अभियान को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस को नक्सली गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 58 हजार के पार, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। इससे जंगली इलाकों में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा बिछाए गए लैंड माइन्स विस्फोटों से ग्रामीणों को बचाने में मदद मिलेगी।

एसपी ने कहा कि नक्सली (Naxals) गरीबों को जंगल में लकड़ी काटने नहीं दे रहे हैं, ग्रामीणों को खेती की ओर जाने से रोक रहे हैं, किसान को उन्हें अपने मवेशी को चराने नहीं दे रहे हैं, नक्सलियों का सिर्फ एक ही उद्देश्य है फिरौती वसूली करना और विकास में बाधा बनना।

ये भी देखें-

 उन्होंने कहा कि नक्सली कभी भी गांव वालों के हितैषी नहीं हो सकते। एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नक्सिलयों के असली चेहरे को पहचानने और उनका खात्मा करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।