Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 58 हजार के पार, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 17,921 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

10 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 17,921 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,62,707 पर पहुंच गई है।

सेना का फर्जी अधिकारी बनकर ये शख्स कर रहा था ठगी, यूपी एसटीएफ ने रंगे हाथों धर-दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 133 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,58,063 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,84,598 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20,652 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,09,20,046 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,94,97,704 लोगों को टीका लग चुका है।

छत्तीसगढ़: एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी, दंतेवाड़ा में इनामी महिला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ी

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 9 मार्च को 7,63,081 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 9 मार्च तक कुल 22,34,79,877 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में दो दिन के बाद एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामले 300 के पार हो गए हैं। दिल्ली में बीते दो दिनों से 300 के अंदर मामले आए थे।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 9 मार्च को बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 234 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 6,41,660 हो गए हैं। रिकवरी रेट 6,28,920 कुल मृत्यु 10,928 है। इसके अलावा, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,812 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें