Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, इस साल मारे गए 200 आतंकी

सांकेतिक तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सबसे ज्यादा आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के मारे गए हैं। ये आतंकी संगठन पाकिस्तान समर्थित है। इसके 72 आतंकियों को मारा जा चुका है, वहीं लश्कर के 59 आतंकी मारे गए हैं।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर सामने आई है कि सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक घाटी में करीब 200 आतंकियों को मार गिराया है।

ANI के मुताबिक, ये आंकड़े अक्टूबर 2020 तक के हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों ने 2019 में 159 आतंकियों को मार गिराया था।

वहीं CRPF, सेना और पुलिस के ज्वाइंट डेटा के मुताबिक जून महीने में सबसे ज्यादा 49 आतंकी मारे गए।

दक्षिणी कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सबसे ज्यादा 138 एनकाउंटर हुए हैं। पुलवामा और शोपियां में 49-49 एनकाउंटर हुए हैं। शोपियां और पुलवामा के इलाकों में सबसे ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं।

पाकिस्तान में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़, कराची में प्राचीन गणेश मंदिर में जमकर तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के मारे गए हैं। ये आतंकी संगठन पाकिस्तान समर्थित है। इसके 72 आतंकियों को मारा जा चुका है, वहीं लश्कर के 59 आतंकी मारे गए हैं।

सिक्योरिटी इनपुट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लश्कर ही प्रमुख रूप से आतंकी हमले करवाता है। वहीं हिज्बुल पुलिस और नेताओं की हत्या में शामिल है। बता दें कि जैश के अब तक 37 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगभग हर दिन मुठभेड़ होती है। सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं, जिसमें कई बड़े आतंकी मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है।