Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने दिखाई दरियादिली, गलती से बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसे 3 बच्चों को वापस भेजा

ये तीनों बच्चे गलती से भारतीय सीमा में आ गए थे।

भारतीय सेना की (Indian Army) 16 कोर बटालियन ने मानवीय आधार पर इन तीनों नाबालिग बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया है। ये तीनों बच्चे 18 अगस्त को पुंछ सेक्टर में गलती से LoC क्रॉस कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे।

श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (PoJK) से गलती से LoC पार कर कश्मीर में दाखिल हुए बच्चों को भारतीय सेना ने वापस भेज दिया है।

भारतीय सेना की (Indian Army) 16 कोर बटालियन ने मानवीय आधार पर इन तीनों नाबालिग बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया है।

बढ़ी अमेरिका की टेंशन, तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हथियार

ये तीनों बच्चे 18 अगस्त को पुंछ सेक्टर में गलती से LoC क्रॉस कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे। सेना ने इन बच्चों को पुलिस के हवाले नहीं किया और इंसानियत के आधार पर उन्हें वापस भेज दिया।

बच्चों की पहचान पीओके के रहने वाले दन्याल मलिक (17), अरबाज रहीम (13) और उमैर रहीम के रूप में हुई है। हालांकि सेना ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ही इन्हें वापस भेजा। सेना ने कहा कि किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं।