Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू कश्मीर के अमन-चैन को बिगाड़ने पर अमादा पाक, घाटी में आतंकी घुसपैठ के लिए ISI ने अपनाई ये खतरनाक रणनीति

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑल आउट ने पाकिस्तान को बेचैन कर लिया है। घाटी में अलगाववादियों और सीमा पार बैठे आतंकवादियों को यहां की अमन-चैन खटक रही है। लिहाजा पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई नित नई साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर रही है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने ऐसी ही आईएसआई की ऐसी ही नई और खतरनाक साजिश का भारतीय खुफिया एजेंसियों ने किया है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर से 3 खूंखार नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर फायरिंग व लूट-आगजनी में शामिल थे नक्सली

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआई ने अपने आतंकवादियों को पानी के रास्ते घुसपैठ कराने की ट्रेनिंग दी है। इसको लेकर भारतीय खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि पुंछ और कृष्णा घाटी के इलाके में नदी के रास्ते पाकिस्तानी आतंकी घाटी में घुसपैठ कर सकते हैं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमने पाक के कुछ इंटरसेप्ट पकड़े हैं‚ जिसमें लश्कर और जैश का प्लान डिकोड किया गया है। इसी के माध्यम से पता चला है कि आईएसआई पाक सेना की मदद से लश्कर–ए–तैयबा और जैश–ए मोहम्मद के आतंकवादियों (Militants) को जम्मू–कश्मीर के नदी और नालों के रास्ते से घाटी में घुसपैठ करा सकता है। इन आतंकवादियों की योजना घाटी के बड़े सुरक्षा संस्थानों पर बड़े हमले की है। इसके लिए आईएसआई ने बकायदा आतंकवादियों (Militants) की नई ब्रिगेड भी तैयार की है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ट्रेनिंग कैंप में पाकिस्तान नेवी के सेवामुक्त अधिकारी इन आतंकवादियों को आर्टिफिशियल वाटर के जरिये पानी के रास्ते घुसपैठ की ट्रेनिंग दी है। इसके तहत पिछले कुछ महीनों में लश्कर और जैश के तीन दर्जन आतंकवादियों (Militants) को तैराकी और गोताखोरी की ट्रेनिंग दी गई है। डिकोट से यह स्पष्ट हुआ है कि इस बार आईएसआई ने जम्मू कश्मीर और दूसरी जगहों पर आतंकवादियों (Militants) के वाटर विंग का इस्तेमाल कर बड़ा हमला करने के लिए तैयार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और सवाईनाला के करीब एक ट्रेनिंग कैम्प में लश्कर व जैश के आतंकवादियों (Militants) को स्विमिंग और ट्यूब का इस्तेमाल कर पानी में देर तक रहने की ट्रेनिंग दी गई है।

खुफिया सूत्रों ने यह भी बताया है कि तीन दर्जन से अधिक जेहादियों को भर्ती करने के लिए आतंकी कमांडरों और आईएसआई ने सैकड़ों आतंकी रंगरूटों का पहले चयन किया था। उसके बाद उसमें से तीन दर्जन से अधिक आतंकवादियों (Militants) का ब्रेनवॉश कर उनको स्विमिंग और डाइविंग की ट्रेनिंग दी। इसके बाद पाक के ये आतंकी अब कई किलोमीटर तक पानी के अंदर ही ट्यूब के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। ऐ

खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में साफ बताया गया है कि कृष्णा घाटी‚ पुंछ सेक्टर और नौगांव सेक्टर के साथ–साथ इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाकों से आतंकी पानी के रास्ते घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि जम्मू और सरहद के नजदीक 14 छोटे–बड़े नाले और तीन बड़ी नदियां हैं‚ जहां से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। यही कारण है कि खुफिया सूचना के बाद बीएसएफ ने नदी और नालों के इलाके में अपनी गश्त बढ़ा दी है‚ साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर भी कड़ी नजर बनाये हुये हैं।