Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पाक के झूठे आरोपों पर भारत का पलटवार: लाहौर बम धमाके के आरोप निराधार, आरोप लगाना पाक की बुरी आदत

भारत के मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के पाकिस्तान स्थित घर के बाहर पिछले दिनों हुए हमले को लेकर पड़ोसी देश के आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया। पाकिस्तान का कहना है कि विस्फोट में भारत का हाथ है।

घाटी में पुलिस की मुस्तैदी से 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, पहला लश्कर का करीबी तो दूसरा आतंकियों का गाइड निकला

पाकिस्तान के आरोपों के खिलाफ भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के खिलाफ निराधार दुष्प्रचार करना पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान को अपने घर को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए और आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान की हरकतों से वैश्विक समुदाय अच्छी तरह परिचित है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा‚ 23 जुलाई को लाहौर के जोहार टाउन स्थित हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के घर के बाहर धमाका भारत के समर्थन से करवाया गया था। हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।  

इससे पहले पाक पीएम इमरान खान ने कहा था‚ इस जघन्य आतंकी हमले की योजना और फाइनेंसिंग का लिंक भारत से है। उन्होंने वैश्विक समुदाय से इसके खिलाफ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनंस को एकजुट करने की अपील भी की थी।

गौरतलब है कि हाफिज सईद (Hafiz Saeed) 2008 मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता व प्रतिबंधित संगठन जमात–उद–दावा का सरगना है।