Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, वैक्सीनेशन कवरेज 150 करोड़ के पार

File Photo

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 2,82,970 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। एक दिन में 441 मौतें दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई।

सरहद पर बीएसएफ का ‘ऑपरेशन सर्द हवा’, 23-28 जनवरी के बीच पाक सीमा पर होगी कड़ी निगरानी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है। देश में 232 दिन में इलाजरत मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। पिछले साल 31 मई को इलाजरत मरीजों की संख्या 18,95,520 थी।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाजरत मरीजों की संख्या में 44,952 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.88 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 0.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।

देशभर में कुल 18,69,642 कोविड टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 70.74 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट किए हैं।

बीते 24 घंटों में लोगों को 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज बुधवार सुबह तक 158.88 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 12.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

साभार: भाषा