Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Updates: भारत में संक्रमितों की संख्या पहुंची 93 लाख के पार, दिल्ली में डरा रहे मौत के आंकड़े

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 27 नवंबर को दिल्ली में 5,482 नए मामले आए।

दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ है। अब तक 6.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यह वायरस 14.42 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

देश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 93 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 400 से अधिक मरीजों की जान गई है।

एएच-64 डी अपाचे लॉन्गबो ब्लॉक III अटैक हेलीकॉप्टर से कांप उठता दुश्मन, जानें इसकी खासियतें

28 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 41,322 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 93,51,110 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 485 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,36,200 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,54,940 मामले एक्टिव हैं।

झारखंड: नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी, पारसनाथ में बनाए जाएंगे 2 CRPF के कैंप

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 87 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 41,452 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 87,59,969 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 27 नवंबर को 11,57,605 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 27 नवंबर तक कुल 13,82,20,354 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में मंदी के हालात, लगातार दूसरी तिमाही में GDP में निगेटिव ग्रोथ हुई, बाजार में मची हलचल

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 27 नवंबर को दिल्ली में 5,482 नए मामले आए। वहीं 5,937 मरीज ठीक हुए। इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ी है। लेकिन मौत के मामलों में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है। यहां, पिछले 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 8,909 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 5 लाख 56 हजार 744 कोरोना (Coronavirus) के मामले आ चुके हैं। इसमें अब तक कुल पांच लाख 9 हजार 744 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.55 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 38,181 सक्रिय मरीज हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब तक कुल 61 लाख चार हजार 158 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 64,455 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 28,100 सैंपल की आरटीपीसीआर व 36,355 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 8.51 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।