Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 94,62,810, दिल्ली में मौत के आंकड़े खौफनाक

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 108 मरीजों की मौत कोरोना (Coronavirus) से हो गई। पिछले छह दिन में मौत का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।

दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ है। अब तक 6.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यह वायरस 14.42 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

देश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 94 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 37 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 400 से अधिक मरीजों की जान गई है।

झारखंड: पुलिस ने एक नाबालिग को समाज की बलि चढ़ने से बचाया, मंडप में रुकवाई लड़की की जबरन शादी

1 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 31,118 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 94,62,810 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 482 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,37,621 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,35,603 मामले एक्टिव हैं।

JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस को पत्र लिखकर कही ये बात

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 88 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 41,985 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 88,89,585 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 30 नवंबर को 9,69,322 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 30 नवंबर तक कुल 14,13,49,298 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मिग-29K हादसा: लापता पायलट को ढूंढने के लिए अरब सागर में नौसेना ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार जारी है। 30 नवंबर को यहां कोरोना के 3,726 नए मामले आए। वहीं, 5,824 मरीज ठीक हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 7.35 फीसद रही। लेकिन, चिंताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में एक बार फिर सौ से अधिक 108 मरीजों की मौत हो गई। पिछले छह दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को कोरोना से 109 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौत के मामले सौ से कम हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 70 हजार 374 मामले आ चुके हैं। जिसमें से पांच लाख 28 हजार 325 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

मरीजों के ठीक होने की दर 92.62 फीसद हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 9174 हो गई है। इस वजह से कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना से कुल मृत्यु दर 1.61 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर बढ़कर 1.91 फीसद हो गई है। दिल्ली में अभी कुल 32,885 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।