Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 26,382 नए मामले, दिल्ली में 41 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,617 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6,10,447 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 99 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 300 से अधिक मरीजों की जान गई है। 16 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 26,382 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 99,32,548 पर पहुंच गई है।

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मैदानी इलाकों में ठंड, 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता है दिल्ली का तापमान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 387 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,44,096 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,32,002 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 94 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 33,813 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 94,56,449 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

किसान आंदोलन: देश को रोजाना 35 हजार करोड़ रुपये का हो रहा है नुकसान, पंजाब का साइकिल उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 15 दिसंबर को 10,85,625 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 15 दिसंबर तक कुल 15,66,46,280 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,617 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6,10,447 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 15 दिसंबर को यहां 41 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक कुल 10,115 मरीजों की मौत हो गई है।

एम्स में नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल खत्म, सभी कर्मचारी मरीजों की सेवा में जुटे

इसी दौरान 2,343 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसे मिलाकर यहां अब तक कुल 5,85,852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में अभी 14480 सक्रिय मरीज हैं। इसमें  8516 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में 15 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.90 रहा। वहीं, पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 2.59 प्रतिशत दर्ज की गई।

ये भी देखें-

दिल्ली में 15 दिसंबर को कोरोना वायरस की 85105 जांच की गई। इसमें 42056 आरटी-पीसीआर जांच और 43049 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 73,71,952 कोरोना जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.28 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत दर्ज की गई है।