Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 62,480 नए केस, दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट जारी है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी घट रहा है। 17 जून को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 83 हजार के पार पहुंच गया है।

18 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 62,480 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,97,62,793 पर पहुंच गई है।

आंध्र प्रदेश में मारे गये नक्सलियों का बस्तर कनेक्शन: जिले के युवकों को जबरन बना रहे नक्सली, दूसरे राज्यों में कर रहे संगठन विस्तार

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,587 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,83,490 हो गई है। भारत में इस वक्त 7,98,656 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 85 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 88,977 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,85,80,647 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

सरहद पर रार के लिए पाक बेकरार: चीन-तुर्की की मदद से PoK में बनाई ‘ड्रोन पोस्ट’, घाटी में हथियार व ड्रग्स सप्लाई का मास्टर-प्लान

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 26,89,60,399 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 जून को 19,29,476 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 जून तक कुल 38,71,67,696 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट जारी है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी घट रहा है। 17 जून को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए, जबकि दस मरीजों की मौत हुई है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 343 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 10 की मौत हुई।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना के इस जवान की हर तरफ हो रही तारीफ, अपने खून से बचाई स्थानीय महिला की जान

दिल्ली में अभी तक 14,31,868 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14,04,428  स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक 24,886 लोग दम तोड़ चुके हैं। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर 2,554 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1,561 मरीज भर्ती हैं।

ये भी देखें-

कोविड केयर केंद्रों में 89 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 13 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 733 रोगियों का उपचार चल रहा है।  विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 77,542  लोगों की जांच हुई, जिसमें 0.20 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर से 55564 और रैपिड एंटीजन से 21978 टेस्ट किए गए। अब तक 2,05,49,834  टेस्ट हो चुके हैं।