जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना के इस जवान की हर तरफ हो रही तारीफ, अपने खून से बचाई स्थानीय महिला की जान

सैन्य अधिकारी के मुताबिक, जीवन बचाने के सैनिक के साहसिक काम ने सेना और अवाम के बीच संबंध को और मजबूती प्रदान करने का काम किया है।

Soldier donates blood to saves woman's life in Jammu Kashmir

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को एक सैनिक (Soldier) ने ब्लड डोनेट करके एक महिला की जान बचा ली, जिसकी स्थिति गंभीर थी। भारतीय सेना के अधिकारी ने इस बाबत जानकारी शेयर की।

Punjab: गलवान घाटी में शहीद जवान (Soldier) के परिवार की सरकार से शिकायत, एक साल बाद भी नहीं पूरा हुआ वादा

अधिकारी के अनुसार, गंभीर रूप से पीड़ित महिला नसीबजान के लिये AB (Negative) ब्लड की जरूरत थी। इसके बारे में पुंछ के जिला अस्पताल ने एक संदेश जारी किया था। जो निचले कृष्णा घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैनिक (Soldier) तक भी पहुंची। मामले की गंभीरता को समझते हुये सेना के इस जवान ने फौरन अस्पताल को मदद की पेशकश की। 

सैन्य अधिकारी के मुताबिक, जीवन बचाने के सैनिक के साहसिक काम ने सेना और अवाम के बीच संबंध को और मजबूती प्रदान करने का काम किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें