Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 41,383 नए केस, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

Coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 21 जुलाई को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 18 हजार के पार पहुंच गया है।

22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 41,383 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: ग्रामीणों में खौफ पैदा करने की कोशिश में जुटे नक्सली, सुकमा में 7 नौजवानों को घंटों बंधक बनाकर बिना किसी मांग के छोड़ा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 507 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,18,987 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,09,394 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 4 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38,652 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,04,29,339 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

DRDO की ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत एक और बड़ी उपलब्धि, सतह से हवा में मार करने वाली Akash-NG का किया सफल परीक्षण

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 41,78,51,151लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 21 जुलाई को 17,18,439 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 21 जुलाई तक कुल 45,09,11,712 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 21 जुलाई को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। बीते दो दिन की तुलना की जाए तो राजधानी में नए केस में वृद्धि हुई है। सोमवार को दिल्ली में 36, जबकि मंगलवार को 44 मामले दर्ज किये गए थे।

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास फिर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद दोनों सरहद पार फरार

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि बीते 24 घंटे में 61 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं। यहां एक्टिव केस अब 600 से कम हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.09% पर पहुंच गया है। राजधानी में पॉजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले यह 0.07% था जबकि सोमवार को पॉजिटिविटी दर 0.06% था।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,671 हो गया है, जबकि 25,039 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,10,066 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है। राजधानी में फिलहाल 566 एक्टिव मामले हैं।