Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने पर्चे और बैनर के जरिए ग्रामीणों को दी धमकी, इलाके में डर का माहौल

मदनवाड़ा-कोहका इलाके में नक्सलियों (Naxalites) ने शनिवार को फिर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। नक्सलियों (Naxalites) ने इस इलाके में पर्चे फेंके थे और कई जगह बैनर लगाए थे।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद उनकी हरकतें कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामला राजनांदगांव का है। यहां के साउथ ब्लॉक में नक्सलियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है।

मदनवाड़ा-कोहका इलाके में नक्सलियों (Naxalites) ने शनिवार को फिर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। नक्सलियों (Naxalites) ने इस इलाके में पर्चे फेंके थे और कई जगह बैनर लगाए थे।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर झड़प, 20 चीनी सैनिक घायल, इलाके में तनाव

इन पर्चों और बैनरों में नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकाने की कोशिश की थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस से दूर रहने की बात कही है और पुलिस का सहयोग करने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

पुलिस ने बैनर और पर्चों को जब्त कर लिया है। बता दें कि हालही में मानपुर इलाके में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने हत्या की वजह पुलिस की मुखबिरी बताया था। इसके बाद से इलाके में डर का माहौल है।