Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने पोकलेन में लगाई आग, 3 मजदूरों की बेरहमी से की पिटाई

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सली (Naxalites) देर रात करीब 12 बजे कोण्टा के पास मुर्लिगुड़ा पहुंचे और खेत में खड़ी पोकलेन मशीनों को आग लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद 3 मजदूरों की नक्सलियों ने पिटाई की।

सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। ताजा मामला सुकमा का है। यहां नक्सलियों ने देर रात पोकलेन में आग लगा दी है और 3 मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) देर रात करीब 12 बजे कोण्टा के पास मुर्लिगुड़ा पहुंचे और खेत में खड़ी पोकलेन मशीनों को आग लगा दी।

सनसनीखेज खुलासा: बिहार के पंचायत चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे कई हार्डकोर नक्सली

इस दौरान वहां मौजूद 3 मजदूरों की नक्सलियों ने पिटाई की। घायलों को कोण्टा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

नक्सलियों ने मजदूरों को काम न करने की चेतावनी दी और फरार हो गए। इससे पहले उन्होंने डीजल टैंक को फोड़ा और पोकलेन मशीन में आग लगा दी। नक्सली अपने साथ ट्रैक्ट्रर भी ले गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मजदूरों को अस्पताल भेजा गया। मजदूरों की पीठ पर गंभीर चोटें हैं।