Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने मृत नक्सली को बताया शहीद, बैनर और पर्चे लगाकर की ये अपील

नक्सलियों ने कांकेर के गेड़गांव, सोड़े, बेलोंडी और सेमर आदि में इसी तरह के पर्चे फेंके हैं। यहां बैनर टांगे जाने की भी जानकारी मिली है। बैनरों में आईईडी विस्फोट में मारे गए नक्सली को शहीद बताया गया है।

कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों ने महिला दिवस पर महिलाओं पर हो रहे अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है।

इस बात को लेकर नक्सलियों (Naxalites) ने कांकेर में कई जगहों पर बैनर लगाए हैं और पर्चे फेंके हैं। इन बैनरों में आईईडी विस्फोट में मारे गए नक्सली को शहीद बताया गया है।

Coronavirus: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 16,738 नए केस

कहा जा रहा है कि इन पर्चों और बैनर को किसकोड़ो एरिया कमेटी और उत्तर बस्तर डिविजन के द्वारा जारी किया गया है।

नक्सलियों ने कांकेर के गेड़गांव, सोड़े, बेलोंडी और सेमर आदि में इसी तरह के पर्चे फेंके हैं। यहां बैनर टांगे जाने की भी जानकारी मिली है।