Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा के नक्सली इलाकों तक सुरक्षाबलों को पहुंचने में होगी आसानी, बनाए जा रहे 7 स्टील के पुल

सांकेतिक तस्वीर

अधिकारियों का कहना है कि कंक्रीट के ब्रिज बनाने में समय लगता है, ऐसे में नक्सलियों (Naxalites) के हमले का भी खतरा रहता है। इसलिए स्टील के ब्रिज तैयार किए जा रहे हैं, जो कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ तो अभियान चलाए ही जा रहे हैं, साथ ही विकास के कामों में भी तेजी लाई गई है। नक्सलियों की साजिश से बचने के लिए जिले में स्टील के ब्रिज बनाए जा रहे हैं। ये ब्रिज स्टील के बने होते हैं, इसलिए काफी मजबूत होते हैं और 10 दिनों में बनकर तैयार भी हो जाते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि कंक्रीट के ब्रिज बनाने में समय लगता है, ऐसे में नक्सलियों (Naxalites) के हमले का भी खतरा रहता है। इसलिए स्टील के ब्रिज तैयार किए जा रहे हैं, जो कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं।

छत्तीसगढ़ के सीमाई इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी, पुलिस हुई चौकन्नी

दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए कुल 7 ब्रिज बनाए जा रहे हैं, इनकी लागत 45-45 लाख रुपए है और ये 70 टन तक का भार उठा सकते हैं।

इन ब्रिजों के बनने से नक्सली इलाकों में सुरक्षाबल आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे नक्सलियों द्वारा फैलाए जाने वाले आतंक में भी कमी आएगी। बारिश के मौसम में भी लोकल लोगों को पहले बहुत समस्या होती थी, लेकिन ब्रिज के बनने से लोग आसानी से इधर से उधर जा सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, जब इन 7 ब्रिजों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तब और जगहों पर भी नए ब्रिज बनेंगे।