Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों की मौत

File Photo

बीजापुर के एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों (Naxalites) ने उन पर फायरिंग की।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ की खबर है। ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम गांव के करीब हुई है।

खबर लिखे जाने तक, 3 नक्सलियों (Naxalites) के मारे जाने की बात सामने आई है और सुरक्षाबलों का एक जवान घायल हुआ है।

बीजापुर के एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग की। जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और अब तक 3 नक्सली मारे गए हैं।

Kandahar Hijack: अपने लोगों की जान बचाने के लिए आतंकियों को करना पड़ा रिहा, जानें क्या था मामला

एसपी ने ये भी बताया कि एक जवान घायल हुआ है। उसे बीजापुर हॉस्पिटल में इलाज के लिए रिफर किया गया है।

इस मुठभेड़ में हो रही फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। हालांकि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।