Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दंतेवाड़ा: सरेंडर कर चुके नक्सलियों का हुआ वैक्सीनेशन, लगी Covishield की पहली डोज

सरेंडर कर चुके नक्सलियों का हुआ वैक्सीनेशन।

दंतेवाड़ा पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) की मदद से जिला हाॅस्पिटल में सरेंडर कर चुके नक्सलियों (Naxalites) के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। 

छत्तीसगढ़: लोन वर्राटू अभियान (Lone Varatu ) के बाद अब दंतेवाड़ा पुलिस ने लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान (Lone Varatu Part- 2) भी शुरू कर दिया है। लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान के तहत सरेंडर कर चुके नक्सलियों (Naxalites) को खुद की एक पहचान मिल पाएगी। दरअसल, इस अभियान के चलते पुलिस अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) का आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड बनवा रही है।

इसके साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) को अब कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है। दरअसल, 2 दिन पहले शुरू हुए लोन वर्राटू पार्ट-2 अभियान के तहत सरेंडर कर चुके जिन नक्सलियों का आधार कार्ड बन गया है। उनका 25 जून को वैक्सीनेशन (vaccination) कराया गया और कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज लगाई गई।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में शुरू हुआ लोन वर्राटू अभियान पार्ट-2, सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बन रहे आधार, राशन और वोटर कार्ड

बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट की मदद से जिला हाॅस्पिटल में सरेंडर कर चुके नक्सलियों (Naxalites) के लिए वैक्सीनेशन कैंप (vaccination camp)  लगवाया। इस कैंप में 19 नक्सलियों को कोविशिल्ड (Covishield) की पहली डोज लगाई गई।

SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि लोन वर्राटू अभियान के तहत पिछले 3 सालों में जितने भी माओवादियों ने सरेंडर किया है, सभी को वैक्सीन (corona vaccine) लगवाई जाएगी। एक सप्ताह के अंदर सभी को कोरोना की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी देखें-