Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: कोंडागांव में नक्सलियों की साजिश नाकाम, टिफिन में रखी IED बरामद

नक्सलियों (Naxalites) द्वारा IED प्लांट करने की वजह से अब तक सुरक्षाबल के कई जवान शहीद हो चुके हैं और कई घायल हुए हैं। बीते कुछ समय से नक्सलियों द्वारा प्लांट किए जाने वाले IED की संख्या बढ़ी है।

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कोंडागांव का है।

ITBP की 41वीं बटालियन ने आज मर्दापाल के पास कोंडागांव में IED बरामद की है। ये आईईडी एक टिफिन में रखी गई थी। इस IED को मुंडीपदार और मतवाल गांव के बीच रखा गया था। बता दें कि नक्सली, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर IED प्लांट करते हैं।

नक्सलियों (Naxalites) द्वारा IED प्लांट करने की वजह से अब तक सुरक्षाबल के कई जवान शहीद हो चुके हैं और कई घायल हुए हैं। बीते कुछ समय से नक्सलियों द्वारा प्लांट किए जाने वाले IED की संख्या बढ़ी है।

भारतीय सेना का बड़ा फैसला, रिटायर जवानों और सैनिकों के आश्रितों को मुफ्त लगेगा कोविड का टीका

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि नक्सली सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं। दरअसल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक कई बड़े और इनामी नक्सली मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। इस कार्रवाई से नक्सलियों के आकाओं की कमर टूट गई है और बौखलाहट में वह सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं।