
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेना के अस्पतालों में सुरक्षाबलों के आश्रितों और सेवानिवृत्त जवानों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine) लगाए जाने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सभी को सेना के अस्पताल में वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जायेगा।
यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, NDA-NAE अकादमी परीक्षा में कुल 533 उम्मीदवार उत्तीर्ण, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
भारतीय सेना ने ट्विटर पर बताया‚ ‘कोविन प्लेटफॉर्म पर सशस्त्र बलों के अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अगले हफ्ते से यह प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इसके लिए कुछ दिनों के अंदर दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।’ साथ ही ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुरक्षाकर्मियों के आश्रितों और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सेना के अस्पतालों में वैक्सीनेशन (Vaccination) की मंजूरी दे दी है।’
Approval of Ministry of Health and Family Welfare for vaccination of veterans and dependents of Armed Forces personnel in Service hospitals has been received.(1/2) pic.twitter.com/4SKKFvybJi
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) March 6, 2021
सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक मार्च से सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उसने कहा कि कई निजी अस्पतालों में शुल्क का भुगतान कर भी वैक्सीन (Vaccine) लगवाया जा सकता है। नागरिक वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए कोविन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए कभी भी और कहीं भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और समय ले सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App