Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले की साजिश रच रहा अलकायदा, निशाने पर कई बड़े नेता

सांकेतिक तस्वीर

एनआईए के सूत्रों ने बताया है कि आतंकियों की भर्ती के लिए पाकिस्तान के कराची और पेशावर में अलकायदा  (Al Qaeda) ने नया ऑनलाइन भर्ती सेंटर शुरू किया है।

नई दिल्ली: देश में आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) के आतंकी पश्चिम बंगाल में हमले की साजिश रच रहे हैं और उनके टारगेट पर बंगाल के कई नेता हैं। अपनी साजिश को कामयाब बनाने के लिए अलकायदा (Al Qaeda), अपने मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद ले रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले के लिए ग्लोबल जिहाद और विदेशी हैंडलर्स के जरिए रेडिक्लाइज करने की तैयारी हो रही है।

Diwali 2020: भारत में क्यों मनाई जाती है दिवाली? इन 4 घटनाओं से जुड़ी है दीपक जलाने की परंपरा

एनआईए के सूत्रों ने बताया है कि आतंकियों की भर्ती के लिए पाकिस्तान के कराची और पेशावर में अलकायदा ने नया ऑनलाइन भर्ती सेंटर शुरू किया है।

एनआईए सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अब तक अलकायदा के 11 आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एनआईए से पूछताछ में अलकायदा मॉड्यूल ने इस बात का खुलासा किया था कि पाकिस्तान में अलकायदा का हैंडलर, पश्चिम बंगाल के युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर रहा है। इस जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।